नगरी- गोरेगांव आदिवासी ध्रुव गोंड समाज युवा प्रभाग उपक्षेत्र गोरेगांव के नेतृत्व में उपक्षेत्रीय वार्षिक उत्सव स्नेह सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, कृषि एवं सामाजिक एकता पर विशेष रूप से चर्चा की गई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा रहे। उन्होंने समाज को एक नई दिशा देने पर बल देते हुए कृषि के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक अपनाने एवं आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी ध्रुव गोंड समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र ध्रुव ने की। उन्होंने समाज के विकास, संगठन की मजबूती और युवा सहभागिता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में युवा प्रभाग एवं महिला प्रभाग (तहसील नगरी) द्वारा शिक्षा, स्वरोजगार, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, समाज को संगठित करने, आदर्श विवाह एवं सामाजिक रीति–नीति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक विचार प्रस्तुत किए गए।
विशिष्ट अतिथियों में जनपद सदस्य शशि ध्रुव, प्रेमलता नागवंशी, सरपंच ग्राम पंचायत गोरेगांव कन्हैया लाल नाग, अमाली सरपंच हिरौंदी बाई ध्रुव, छिपली सरपंच लिकेश्वरी पोटाई, उपसरपंच गोरेगांव जीवन लाल यादव, महासचिव ध्रुव गोंड समाज तहसील नगरी नरेश छेदैहा, सामान्य प्रभाग के हीरालाल पड़ोटी, उपक्षेत्र गोरेगांव अध्यक्ष हीरालाल पड़ोटी, महिला प्रभाग तहसील अध्यक्ष शैल बाई नेताम, युवा प्रभाग तहसील अध्यक्ष नरसिंग मरकाम, मीडिया प्रभारी गीतेश ध्रुव सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में गोरेगांव सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए और आयोजन को सफल बनाया। उपक्षेत्र गोरेगांव के युवाओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में युवा प्रभाग उपक्षेत्र गोरेगांव के अध्यक्ष त्रिलोक नेताम ने समाज के सभी लोगों, अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

