Aaj Ka Bharat Live 25

नक्सलवादियों द्वारा डंप किया गया हथियारों का जखीरा बरामद, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान और खुफिया गतिविधियां तेज


नगरी - धमतरी में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आत्मसमर्पित 5 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली की निशानदेही पर डीआरजी धमतरी ने माओवादियों द्वारा छुपाकर रखे गए हथियारों का डम्प बरामद किया है। इस कार्रवाई में एक ऑटोमेटिक राइफल सहित कुल तीन बंदूकें और मैग्जीन जब्त की गई हैं।

आईजी रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान और खुफिया गतिविधियां तेज की जा रही हैं। इसी क्रम में जनवरी 2026 में आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली भूमिका उर्फ गीता उर्फ लता उर्फ सोमारी से मिली महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

डीआरजी धमतरी की टीम ने विशेष नक्सल सर्च अभियान के दौरान दौड़पंडरीपानी के जंगल क्षेत्र से हथियारों का यह डम्प बरामद किया। माओवादियों ने हथियारों को जमीन में गहरा गड्ढा खोदकर छुपाया था और ऊपर से पत्तियों व प्राकृतिक सामग्री से ढक दिया था, ताकि सुरक्षा बलों की नजर से बचा रह सके।


बरामद हथियारों में शामिल हैं-

  • एसएलआर 7.62 एमएम ऑटोमेटिक राइफल – 01 नग (सिलिंग सहित)
  • एसएलआर की खाली मैग्जीन – 02 नग
  • 12 बोर बंदूक – 01 नग (सिलिंग सहित)
  • भरमार बंदूक – 01 नग (सिलिंग सहित)

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह सफलता नक्सलियों की हिंसक गतिविधियों को कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही, यह आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति की प्रभावशीलता को भी दर्शाती है, जिसके चलते पूर्व नक्सली अब मुख्यधारा से जुड़कर शांति और विकास का रास्ता अपना रहे हैं।


धमतरी पुलिस ने नक्सलियों से अपील की है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर शासन की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नक्सल उन्मूलन के लिए इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने