Aaj Ka Bharat Live 25

जि.पं. धमतरी के सीईओ श्री गजेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया, प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा बैठक ज.पं. नगरी में

नगरी- आज दिनांक 20.01.2026 को कलेक्टर महोदय श्री अविनाश मिश्रा के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत धमतरी श्री गजेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सियारीनाला, गट्टासिल्ली, सेमरा एवं घठुला के धान खरीदी केंद्रों का अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत श्री रोहित बोरझा, APO जिला पंचायत श्री स्वप्निल ध्रुव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान धान खरीदी की व्यवस्थाओं, भंडारण, तौल, भुगतान प्रक्रिया एवं किसानों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

प्रधानमंत्री आवास समीक्षा बैठक जनपद पंचायत नगरी में-

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नगरी श्री रोहित बोरझा द्वारा वर्ष 2025-26 के नवीन आवास, 2024-25 के आवास, प्रधानमंत्री जनमन आवास तथा मुख्यमंत्री आवास की तकनीकी सहायकवार  समीक्षा बैठक आयोजित की गई, बैठक में प्रत्येक आवास योजना की प्रगति, कार्य की गुणवत्ता, भौतिक सत्यापन, अपूर्ण आवासों की स्थिति तथा समय-सीमा में पूर्ण कराने से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

समीक्षा बैठक में अनुविभागीय अधिकारी आर.ई.एस. श्री सी.एल. हिरवानी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री आयुष झा, ए.डी.ई.ओ. श्री एम.एल. गौर, ब्लॉक आवास टीम, तकनीकी सहायक, सब इंजीनियर की उपस्थिति रही, सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवास निर्माण कार्य को नियत समय-सीमा एवं गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नगरी श्री रोहित बोरझा द्वारा संबंधित टीमों को निर्देशित किया गया कि अपूर्ण आवासों को शीघ्रता से पूर्ण कर हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने का कार्य प्राथमिकता में किया जाए, एवं शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक आसानी से उपलब्ध करायी जा सके ।







एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने